IPL 2020: MS Dhoni smashes sixes at CSK training session ahead of IPL | वनइंडिया हिंदी

2020-03-07 1

IPL 2020: MS Dhoni smashes sixes at CSK training session ahead of IPL. MS Dhoni returned to the Chennai Super Kings CSK nets in style, as seen in a video posted by Star Sports on Friday. Ahead of the Indian Premier League IPL 2020 season, the CSK skipper was seen swinging his arms in style at the Chepauk Stadium. The 38-year-old was seen smashing five consecutive sixes at the nets.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी को लेकर काफी बातें हो चुकी है....धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है...चेन्नई सुपर किंग्स से कप्तान धोनी पिछले महीने ही टीम के साथ जुड़े हैं...गुरुवार को पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के जमाए...बता दे इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं...और सभी टीमें इसको लेकर अपनी तैयारी में जुट चुकी है...टूर्नामेंट की सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स जोर शोर से टीम के स्टार खिलाड़ियों के साथ चेन्नई में प्रैक्टिस कर रही है...

#MSDhoni #MSDhoniSix #IPL2020